Innova जैसे look में Launch हुई 27KM माइलेज वाली धाकड़ Maruti Ertiga की 7-सीटर कार

Published on -

Innova जैसे look में Launch हुई 27KM माइलेज वाली धाकड़ Maruti Ertiga की 7-सीटर कार अगर आप भी Maruti Suzuki Ertiga कार खरीदना चाहते है तो आइये जानते है इसके पावरफुल इंजन और कीमत के बारे में।  इस MPV कार में बिज़नेस करने वाले और बड़ी फॅमिली वाले आराम से सफर कर सकते है। इसकी बिक्री आरामदायक इंटीरियर और बेहतरीन माइलेज के लिए काफी बढ़ चुकी है।

Maruti Suzuki Ertiga Engine And Power

इस 7 सीटर कार में कंपनी ने 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103 ps की पावर और 136.8 nm का टॉर्क जनरेट देता है। इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा आपको सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता जिसकी मदद से यह 88 ps की पावर और 121.5 nm का टॉर्क देती है। मारुति सुजुकी अर्टिगा में आपको 1.5-लीटर गैसोलीन इंजन ऑप्शन मिलता है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है. सीएनजी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क उपलब्ध है.

मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 8,64,000 रुपये से शुरू होती है और टॉप ट्रिम ZXi प्लस AT की कीमत 13,08,000 रुपये तक जाती है. इन मारुति सुजुकी अर्टिगा को विभिन्न वैरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है, जिनमें LXi, VXi, ZXi और ZXi शामिल हैं. इसके साथ कंपनी ने इसे 7 विभिन्न कलर ऑप्शन में पेश किया है. मारुति सुजुकी अर्टिगा का मुकाबला किआ कैरेंस, रेनो ट्राइबर और हुंडई अल्काजार के साथ होती है

Engine Type

K15C Smart Hybrid
Displacement

1462 cc
Max Power

101.64bhp@6000rpm
Max Torque

136.8Nm@4400rpm
No. of Cylinders

Transmission TypeAutomaticGearbox

6-SpeedDrive Type

FWD

Maruti Suzuki Ertiga Fuel & Performance

Fuel Type Petrol
Petrol Mileage ARAI 20.3 kmpl
Petrol Fuel Tank Capacity

45 Litres
Emission Norm Compliance

BS VI 2.0

Maruti Suzuki Ertiga Specification 

Maruti Ertiga में आपको डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते है इसके साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले फीचर्स भी शामिल किये गए है।

ARAI Mileage 20.3 kmpl
Fuel Type Petrol
Engine Displacement 1462 cc
No. of Cylinders 4
Max Power 101.64bhp@6000rpm
Max Torque 136.8Nm@4400rpm
Seating Capacity 7
Transmission Type Automatic
Boot Space 209 Litres
Fuel Tank Capacity 45 Litres
Body Type MUV
Service Cost Rs.5,192.6 Avg. of 5 years

Maruti Suzuki Ertiga Look & Mileage 

मारुति कंपनी ने फ्रंट में एयरोडायनामिक फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप दी गयी है। इसके अलावा रियर में, एलईडी टेललैंप्स और क्रोम गार्निश देखने को मिल जाती है जिससे की इसकी डिज़ाइन को एक आधुनिक लुक मिलता है। माइलेज की बात करे तो पेर्ट्रोल वेरिएंट में यह 20.51 kmpl और CNG में 26.11 kmpl का माइलेज देती है।

this read:- Vivo X100 Ultra: 200MP कैमरा 6000mAh की बैटरी के साथ वीवो का Best स्मर्टफ़ोन, कीमत भी बहुत कम

Maruti Suzuki Ertiga Features

Power Steering
Power Windows Front
Anti-lock Braking System (ABS)
Air Conditioner
Driver Airbag
Passenger Airbag
Automatic Climate Control
Alloy Wheels
Multi-function Steering Wheel

Maruti Suzuki Ertiga Safety

Anti-lock Braking System (ABS)

Brake Assist
Central Locking

Child Safety Locks

Anti-Theft Alarm

No. of Airbags

Driver Airbag

Passenger Airbag

Side Airbag Side Airbag-Rear

Maruti Suzuki Ertiga Suspension, Steering & Brakes

Front Suspension

MacPherson Strut suspension
Rear Suspension

Rear twist beam
Steering Type

Power
Steering Column

Tilt
Turning Radius

5.2 mFront Brake Type

DiscRear Brake Type

DrumAlloy Wheel Size Front15 InchAlloy Wheel Size Rear15 Inch

Maruti Suzuki Ertiga Price & EMI 

भारतीय मार्केट में Maruti Ertiga को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमे से इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। साथ ही आप इसे थोड़ा बहुत डाउन पेमेंट देकर EMI की मदद से भी खरीद सकते है।

 

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com

Leave a Comment