Vivo V35 Slim Ultra 5G Smartphone: वीवो कंपनी के पोर्टफोलियो में हमें एक और सस्ता और तगड़ा 5G स्मार्टफोन देखने के लिए मिल रहा है जो भी लोग अपने लिए ₹10000 के बजट में एक नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे थे उन सभी के लिए Vivo V35 Slim Ultra 5G एक नया विकल्प बनकर सामने आया है ये डुअल-सिम और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है जिसकी मदद से ग्राहक एक साथ फिजिकल सिम और ईसिम को एक-साथ यूज कर सकेंगे. आइए आप लोगों को वीवो वी35 की कीमत से लेकर खूबियों तक जानिए विस्तार से
New Vivo V35 Slim Ultra 5G Smartphone स्मार्टफोन डिस्प्ले Display
Vivo V35 Slim Ultra 5G smartphone की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है तथा डिवाइस में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz के अल्ट्रा स्मूद रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है इसमें मूवी देखना और गेम खेलना काफी स्मूद और लाजवाब हो जाता है फुल-एचडी प्लस (1080 x 2408) एलसीडी डिस्प्ले है जो 120H हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है