Half Electricity Bill Scheme: किसानों के लिए कई लाभदायक होगी यह हाफ बिजली बिल योजना, अनुसूचित जाति के लिए नहीं है खपत की कोई भी सीमा, पढ़े पूरी खबर 

Published on -

Half Electricity Bill Scheme: किसानों के लिए कई लाभदायक होगी यह हाफ बिजली बिल योजना, अनुसूचित जाति के लिए नहीं है खपत की कोई भी सीमा, पढ़े पूरी खबर छत्तीसगढ़ राज्य में हाफ बिजली बिल योजना (Half Electricity Bill Scheme)से मिलने वाले लाभ को लेकर लोगों में काफी ज्यादा खुशी है. आपको बता दें कि इस योजना से 65 लाख से ज्यादा परिवारों को रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है. इन परिवारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की पहल पर लागू की गई हाफ बिजली बिल योजना से लाभान्वित 41.94 घरेलू बिजली उपभोक्ता, 16.82 लाख बी.पी.एल बिजली उपभोक्ता, 6.26 लाख से ज्यादा किसान (Farmer) शामिल हैं. हाफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह की गई 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशील विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है.इसके अलावा किसानों के हितों को ध्यान में रखते  हुए कृषक जीवन ज्योति योजना (Krishak Jeevan Jyoti Yojana)भी लागू है.

Half Electricity Bill Scheme चार सालों से लागू है योजना

इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह की गई 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशील विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है. हाफ बिजली बिल योजना में अब तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 3236.59 करोड़ रूपए की छूट दी जा चुकी है. पिछले चार सालों में हाफ बिजली बिल योजना के उपभोक्ताओं की संख्या 25.23 लाख से बढ़कर अब 41.94 लाख हो गई है। योजना का लाभ लेने की शर्त यह है कि हाफ बिजली बिल सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता के बिजली बिल की बकाया राशि शेष नहीं होनी चाहिए. लेकिन यदि ऐसे उपभोक्ता पहले की बिल की बकाया राशि का संपूर्ण भुगतान करते हैं, तो भुगतान की तारीख से वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हो जाएंगे.

this read:- iPhone की स्माइल छीन लेंगा 8400mAh बैटरी वाला Vivo V60 Ultra 5G Smartphone

Half Electricity Bill Scheme कृषक जीवन ज्योति योजना 

हाफ बिजली बिल योजना के अलावा कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत स्थायी और अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसानों को तीन अश्वशक्ति तक के कृषि पंप के बिजली बिल में 6000 यूनिट प्रतिवर्ष तथा 3 से 5 अश्वशक्ति के कृषि पंपों के बिजली बिल में 7500 यूनिट प्रतिवर्ष की छूट दी जा रही है. इसके अलावा आपको बता दें कि योजना में फ्लैट रेट का विकल्प चुनने वाले किसानों को उनके द्वारा की गई विद्युत खपत की कोई सीमा न रखते हुए मात्र 100 रूपए प्रति अश्वशक्ति की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा.

Half Electricity Bill Scheme बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिए गए विद्युत कनेक्शनों में 30 यूनिट प्रति कनेक्शन प्रतिमाह की दर से निशुल्क विद्युत प्रदाय किया जा रहा है. इस योजना के तहत 4 वर्षां में बीपीएल विद्युत कनेक्शन धारकों को 1973 करोड़ रूपए की छूट दी गई है. राज्य में 16.82 लाख बीपीएल परिवार को एकलबत्ती योजना का लाभ मिल रहा है.

Half Electricity Bill Scheme योजना में अन्य लाभ

योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए विद्युत खपत की कोई सीमा नहीं रखी गई है. योजना में कृषकों को 5 अश्वशक्ति द्वितीय पंप के लिए 200 रूपए प्रति अश्वशक्ति प्रतिमाह, 5 अश्वशक्ति से अधिक प्रथम एवं द्वितीय पंप के लिए 200 रूपए प्रति अश्वशक्ति प्रतिमाह 5 अश्वशक्ति और 5 अश्वशक्ति से अधिक तृतीय एवं अन्य पंप के लिए 300 रूपए प्रति अश्वशक्ति प्रतिमाह की दर से बिल भुगतान के लिए सुविधा प्रदान की गई है. योजना में शासन की ओर से पिछले चार वर्षां में किसानों को 10,400 करोड़ रूपए का अनुदान दिया गया है. वर्तमान में 6.26 लाख पंप उपभोक्ताओं को छूट दी जा रही है.

this read:- iPhone की स्माइल छीन लेंगा 8400mAh बैटरी वाला Vivo V60 Ultra 5G Smartphone

About the Author
For Feedback - technicalymind.com

Leave a Comment